Please assign a menu to the primary menu location under menu

उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश ,(ब्रेकिंग) हटाए जाएंगे सड़क पर बने धार्मिक स्थल

सरकार ने वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।एक आधिकारिक अधिसूचना में गृह विभाग ने कहा कि सार्वजनिक सड़कों फुटपार्थो और सड़कों के किनारे धार्मिक प्रकृति की किसी भी संरचना या निर्माण की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। अधिसूचना में कहा गया कि यदि एक जनवरी 2011 या उसके बाद कोई ऐसी संरचना या निर्माण सामने आया है तो इसे तुरंत हटा दिया जाना चाहिए गृह विभाग ने यह भी पुष्टि की कि जिला स्तर पर सभी वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से कहा गया है । कि यदि 1 जनवरी ,2011 से पहले राजमार्ग सहित सार्वजानिक सड़क पर कोई भी धार्मिक ढांचा अतिक्रमण किया गया ।तो इसे उस धर्म के अनुयायियों द्वारा प्रस्तावित भूमि पर ट्रांसफर कर दिया जाना चाहिए। इसके प्रबंधन के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा प्रस्तावित निजी भूमि नही दिए जाने पर उसको 6 महीने के भीतर हटा दिया जाएगा

inishantthakur@gmail.com