Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorizedउत्तरप्रदेश

भरखरा के संजीव का चयन हुआ सहायक प्रोफेसर, क्षेत्र में खुशी का लहर

सुखपुरा।क्षेत्र के भरखरा गांव निवासी संजीव कुमार मिश्र का चयन उच्चत्तर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा विज्ञापित विज्ञापन संख्या 50 के अंतर्गत सहायक प्रोफेसर ( हिन्दी) के पद पर हुआ है। मेरिट सूची में संजीव का पूरे प्रदेश में छठवाँ स्थान है। इंटरमीडिएट तक कि शिक्षा संजीव ने सुखपुरा इंटर कॉलेज से प्राप्त की है । स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से प्राप्त की है । जेआरफ़ पास संजीव वर्तमान में हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से शोध कार्य कर रहें है । संजीव के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत है और माता गृहणी है । संजीव ने अपनी सफलता का श्रेय बड़े भाई विवेक कुमार मिश्र को दिया है जो कि अमरनाथ मिश्र स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में हिन्दी के सहायक प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष हैं। संजीव की इस सफलता पर पूरे गाँव में खुशी का माहौल है।

Dainik Anmol News Team