बैरिया बलिया। सरयू नदी की लहरों से गोपालनगर टाड़ी में सोमवार की सुबह हुई कटान की जानकारी मिलने के बाद उपजिलाधिकारी सुनील कुमार अपने तहसील कर्मियों के साथ कटान स्थल पहुचकर कटान का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पाया कि सोमवार की हुई कटान के बाद मौजूदा समय मे कटान बन्द हो चुका है।जलस्तर में 12 घण्टे में छह सेमी की वृद्धि हुई है।एसडीएम ने बाढ़खंड के एसडीओ से वार्ता कर फ्लड फ़ाइटिंग कटान रोधी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।इस दौरान उपजिलाधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि गोपालनगर ,शिवाल ,मानगढ,वशिष्ठनगर के करीब 2200 परिवारों को राहत राशन किट वितरित किया गया है।उपजिलाधिकारी ने बताया कि 38 परिवारों का पक्का मकान,दो परिवारों का कच्चा मकान व एक परिवार का झोपड़ी नुमा मकान नदी में समाहित हो चुका है।इन सभी कटान पीड़ित किसानों के ख़ातो में कुल 46 लाख आठ हजार आठ सौ रुपए की धनराशि अभी तक भेज दी गई है ।इसके अतिरिक्त नदी की कटान में 29 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि समाहित हो गया है।ऐसे में 29 हेक्टेयर भूमि का 18 लाख 77 हजार 118 रुपये कुल 222 किसानों के खातों में भेज दिया गया है।बाढ़ से राहत पहुचाने के लिए उत्तरी दीयरांचल में अभी भी 10 नावें चल रही है।मेडिकल कैंप लगाकर पानी जनित बीमारी तथा अन्य बीमार व्यक्तियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है।निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार रोशन सिंह, राजस्व निरीक्षक शिव प्रसाद गुप्ता तथा क्षेत्रीय लेखपाल राजू यादव,मनोज यादव आदि उपस्थित रहे।