Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

बी आर सी दुबहड़ पर, राष्ट्रीय अविष्कार योजना के अंतर्गत परीक्षा हुआ संपन्न, 128 छात्र-छात्रा परीक्षा में हुए सम्मलित

दुबहड़, बलिया। राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र दुबहर के कुल 32 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 128 छात्र छात्राओं की परीक्षा बी आर सी दुबहर पर खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुई । इस संबंध में जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इनमें से 100 बच्चों का चयन शैक्षिक भ्रमण के लिए किया जाएगा । साथ ही चयनित 25 बच्चों के पांच पांच बच्चों का समूह बनाकर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । उसके बाद 7 मेंधावी छात्र छात्राओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी भेजा जाएगा । प्रतियोगिता के उत्कृष्ट छात्राओं को स्टेशनरी एवं प्रमाण पत्र आदि से सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के दुबहर ब्लॉक अध्यक्ष अजीत पांडेय, मंत्री समर जीत बहादुर सिंह, गणेशजी सिंह, विजय सिंह, ए आर पी डॉ अब्दुल अव्वल, अल्ताफ अहमद, अमरेश ओझा, नित्यानंद तिवारी, सुनील यादव, अनिल कुमार, अभिषेक सिंह, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट:–

Dainik Anmol News Team