Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक दुबहड़ थाने पर हुआ संपन्न

दुबहड़,बलिया। आगामी दुर्गा पूजा, दशहरा, धनतेरस व दीपावली त्यौहार में शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय दुबहड़ थाना पर सोमवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा, दशहरा, धनतेरस तथा दीपावली का त्यौहार आस्था, भक्तिभाव, प्रेम व मेल-मिलाप का त्यौहार है। वहीं नवरात्रि में श्रद्धालु भक्तगण विभिन्न दुर्गा मंदिरों में विशेष पूजा पाठ करते हैं। जिसमें काफी भीड़भाड़ होती है। इन त्योहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाएं।

इन त्यौहारों में किसी भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं करें। एक दूसरे के आस्था व भावना का सम्मान करते हुए त्योहार मनाएं एवं भक्तिभाव से पूजा-पाठ करें। दुर्गा पूजा पंडालों या मंदिरों में पूजा-पाठ व परंपरागत रीति-रिवाज के अतिरिक्त कोई भी नया कार्य या नई परंपरा की शुरूआत कदापि नहीं करें।

दुर्गा पूजा पंडालों व मंदिरों में पूजा-पाठ के लिए आने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं का विशेष ध्यान रखें। दुर्गा पूजा पंडालों में एवं मंदिरों में ऊंचे आवाज में तथा अश्लील गाने नहीं बजाएं। उपरोक्त त्यौहारों में शराब पीकर जोश में होश खोने वाले उपद्रवियों से सख्ती से निबटा जाएगा तथा उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। धनतेरस व दीपावली के पर्व पर प्रतिबंधित पटाखों का प्रयोग बिल्कुल ना करें।

उन्होंने उपस्थित थाना क्षेत्र के मंदिरों व अन्य सार्वजनिक स्थान पर रखे जाने वाले दुर्गा पूजा पंडालों के आयोजकों, प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र के गांवों के गणमान्य व्यक्तियों से उक्त त्योहारों में पूजा-पाठ के अवसर पर आने वाली एक-एक परेशानियों एवं समस्याओं को पूछकर थाने के रजिस्टर में नोट करते हुए निदान करने की बात कही।

कहा कि यदि कहीं कोई अप्रिय घटना घटे तो अविलंब मेरे यहां या 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को अविलंब सूचित करें। उत्तर प्रदेश पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है। कानून व्यवस्था का पालन करने एवं शांति बनाए रखने में सहयोग करें।
इस मौके पर मोतीलाल, काली शंकर तिवारी, मनोज कुमार, आलोक सिंह, दिलीप कुमार, प्रीति यादव, पूर्व प्रधान सुनील सिंह, पंकज सिंह, भुनेश्वर पासवान, अंगद सिंह ,कैप्टन विजय कुमार पांडे, रामप्रवेश पटेल, प्रेम शंकर तिवारी, अर्जुन यादव, राजनाथ यादव, राजेश सिंह, महेंद्र पाल ,विक्की पासवान आदि लोग मौजूद रहे।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट:–

Dainik Anmol News Team