Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

स्वच्छता पखवाड़ा में रैली निकालकर जनजागरुकता अभियान चलाया गया

बैरिया | राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबे छपरा, बलिया में चल रहे “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा (17/09/2024 से 02/10/2024तक) में आज स्वामी कमल दास जी महाराज वेदांती स्वामी के आश्रम और समाधि पर स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया गया साथ ही रैली निकालकर जनजागरुकता अभियान चलाया गया। सर्वप्रथम सभी स्वयं सेवी एकत्र होकर राष्ट्रगान का गायन किया फिर रैली के रूप में स्वच्छता संबंधी नारे लगाते हुए समाधि स्थल पर पहुंचे। वहां पर स्वामी जी के समाधि पर नमन कर फिर टोलियों के रूप में मिलकर साफ सफाई की। ग्रामीणों से मिलकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जल जनित बीमारियों से सावधान तथा स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। स्वयं सेवी प्रीति, फिजा परवीन,हर्ष, रणजीत, विशाल दीक्षा, अंशिका, अपराजिता,शिवानी तथा अन्नू ने आश्रम की सफाई में बहुत मेहनत की। प्राचार्य प्रो गौरी शंकर द्विवेदी के संरक्षण में कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्वच्छता कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा संजय मिश्र ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारी विजय यादव, रविंद्र ठाकुर, योगेंद्र शाह तथा राम भज्जू ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।

Dainik Anmol News Team