गोवर्धन। स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत गोवर्धन के स्व: राधेश्याम मेंबर साहब और उनकी धर्मपत्नी स्व श्री मती रामदेई जी की प्रतिमा का अनावरण गोवर्धन एसडीएम राहुल यादव सीओ रविकांत पराशर, तहसीलदार पवन प्रकाश पाठक पत्रकार रवि वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। गोवर्धन ब्लॉक के पीछे कॉलोनी में कार्यक्रम के दौरान भंडारा प्रसादी
का विशाल आयोजन किया जिसमें हजारों लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया गया। रविकुमार वर्मा ने बताया कि दादा राधेश्याम मेम्बर साहब जी ने सन 1975 के लोकतंत्र की रक्षा के लिये आपातकाल के दौरान जेल गए और स्वतंत्रता सैनानी का दर्जा प्राप्त हुआ और 1962 में सिंचाई विभाग में राजकीय ठेकेदार का कार्य शुरू किया रहे। उन्होंने बताया कि सन करीब 1980 के दशक में नगर पंचायत गोवर्धन के अध्यक्ष बने और कस्बे का चहुँओर विकास कराया गया, लोगों की मदत समाज के लिये अनेकों कार्य किए उनका समाजसेवा के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में विशेष सहयोग रहा है। तो वही मेम्बर साहब के पुत्र द्वारा उनकी प्रतिमा ओ को स्थापित किया गया इस अवसर पर गोकुल चंद,जितेन्द्र वर्मा, रवि कुमार पत्रकार, कुमार पाल श्री राम ठेकेदार,धर्मपाल सिंह, विजय कुमार,पंकज कुमार, दीपक कुमार अमर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।