सहतवार| स्थानीय थाना क्षेत्र के क्षेत्र अंतर्गत सिंगही चौहान बस्ती स्थित काली स्थान के पास सोमवार की सुबह एक युवक का शव बरगद के पेड़ पर लटकता मिलने से हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सिंगही चौहान बस्ती धीरेन्द्र कुमार चौहान (30) पुत्र काशी चौहान मानसिक रोग से पीड़ित था। इलाज के साथ ही उसका कई स्थानों पर झाड़ फूंक कराया जा रहा था। सोमवार की तड़के ग्रामीण शौच के लिए काली स्थान की तरफ गये तो बरगद के पेड़ पर धीरेन्द्र का लटका शव देख लोग दंग रह गये। सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये। धीरेन्द्र का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। धीरेन्द्र की शादी सात साल पहले ही बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर निवासी बिहारी की पुत्री सुमन से हुई है। उसका एक 6 साल का पुत्र है।