Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

ताजिया के तीजा पर खेलकूद प्रतियोगिता में बेयासी के टीम विजयी घोषित

दुबहड़,बलिया । जनपद के प्रथम सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया में शुक्रवार देर शाम को ‘अंजुमन इस्लामिया कमेटी’ के तत्वावधान में मोहर्रम ताजिया के तीजा पर इमामे हुसैन के यादगार में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कड़े मुकाबले में व्यासी गांव की टीम को विजयी घोषित किया गया । खेल में बन्ना,बनईठी, तलवारबाजी,गदाका,शस्त्र एवं लाठी आदि खेलों में रोमांचक कला का प्रदर्शन खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता में कुल तीन गांवों की टीमों ने भाग लिया था जिसमें व्यासी प्रथम, हल्दी द्वितीय, एवं विशुनीपुर बलिया तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ओझवलिया के पूर्व प्रधान ने विनोद दूबे फीता काट कर किया तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों एवं सैकड़ों दर्शकों ने एक साथ राष्ट्र गान जन,गण,मन गाकर जय हिन्द का उद्घोष किया तथा बड़े ही रोचक तरीके से राष्ट्रीय झंडे तिरंगे को सलामी दिया गया । कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल द्वारा विजेता एवं उपविजेता की घोषणा किया गया जिन्हें मुख्य अतिथि विनोद दूबे एवं स्मारक समिति के सचिव सुशील कुमार दूबे द्वारा टीम के सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शील्ड एवं मेडल से सम्मानित किया गया । सबसे अच्छा करतब दिखाने वाले को ‘मैन आफ द मैच’ का पुरस्कार व्यासी गांव के खिलाड़ी मोहम्मद राजा को दिया गया। इस अवसर पर ताजिया दार मुख्तार अंसारी, मुमताज अंसारी, असगर अंसारी, खुर्शीद अली, सुल्तान अली, अरमान अली, आफताब अली, शरियत अली,ओहाब अली,बीडीसी पिंटू राय,अक्षय कुमार,शिक्षक सोनू दुबे, अजहरुद्दीन,बसरिकापुर मस्जिद के हाफीजी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। संचालन एवं कामेंट्री आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति ओझवलिया के प्रबंधक सुशील कुमार दूबे ने किया ।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट:–

Dainik Anmol News Team