बैरिया बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र दया छपरा नौरंगा घाट के सामने गंगा उस पार उदई छपरा मौजा में मछली मारते समय एक युवक गहरे पानी मे गिरकर डूब गया। इसकी सूचना जैसे ही उदई छपरा पहुंची परिवार में कोहराम मच गया।
उदई छपरा गांव निवासी लाल बाबू चौधरी (35) प्रति दिन कि तरह छोटी नाव लेकर मछ्ली मारने के लिए मंगलवार की सुबह गंगा उस पार उदई छपरा मौजा में चला गया। नाव का पतवार चलाते समय अचानक नदी में गिर गया। आस पास के नाविक उसे खोजने के प्रयास किया परंतु कोई सफलता नही मिली। सुचना पर उदई छपरा के दर्जनों नाविक अपनी नाव लेकर घटनास्थल पर चले गए। सामाचार लिखे जाने तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।