Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

मतदान कर्मी पर लगा आरोप,पीठासीन ने बाहर निकाला

बैरिया।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्र के सारे बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया जो कच्छप गति से चलता रहा। हालांकि अधिकांश बूथों पर 10 बजे के बाद भीड़ हो गई। वहीं ग्राम सभा दया छपरा मतदान स्थल 146 पर मतदान कर्मी मीना यादव जो अपने को स्वास्थ्य विभाग का बता रही थीं उन पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वह किसी जिला पंचायत प्रत्याशी को मत देने के लिए बाध्य कर रही हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर पीठासीन अधिकारी ने हरकत में आते हुए उक्त मतदानकर्मी को बाहर निकाल दिया। बाबत सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कहा कि सूचना पर मैं तुरंत उस महिला कर्मचारी को बाहर निकाल दूंगा, साथ ही उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। उधर, ग्राम पंचायत जगदेवा के मतदेय स्थल जूनियर हाईस्कूल के करीब कुछ शरारती बच्चों ने पटाखा छोड़ दिया जिससे मतदान स्थल पर अफरा तफरी मच गई। वहीं पुलिस ने फर्जी मतदान करते हुए तीन लोगों को पकड़ लिया और थाने भिजवा दिया।

Dainik Anmol News Team