Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

रातो -रात पोलिंग बूथ बदलने को लेकर गांव वालों ने करीब 12बजे तक मतदान का बहिष्कार किया

बैरिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में स्थानीय तहसील क्षेत्र के बैरिया एवं मुरलीछपरा दोनों ब्लाकों में छिटपुट घटनाओं को शांति पूर्ण ढंग से करीब पचास प्रतिशत मतदान सोमवार को सम्पन्न हुआ। कर्णछपरा,लक्ष्मन छपरा एवं चौबे के दलकी में हल्की- फुल्की छिटपुट घटनाएं हुई। लेकिन अन्य जगहों पर शांतीपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।
कोविड 19के नियमों का चुनाव प्रक्रिया में धज्जियां उड़ते दिखाई दिया। कई जगहों पर मतदाताओं की पंक्तियां में दुरी के मानक का पालन नहीं किया गया था।
वहीं क्षेत्र के भीखाछपरा गांव में रातों-रात पोलिंग बूथ बदलने को लेकर गांव वालों ने करीब 12बजे तक मतदान का बहिष्कार किया था। फिर किसी प्रशासनिक अधिकारी के नहीं पहुंचने निर्वतमान प्रधान के समझाने बुझाने पर गांव वालों ने मतदान में हिस्सा लिया।

Dainik Anmol News Team