Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

कर्ण छपरा मे फर्जी आईडी को लेकर झड़प,कुछ देर तक मतदान बाधित

दोकटी ।थाना क्षेत्र के कर्ण छपरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर कोड़रहा उपरवार पंचायत के प्रत्याशियों द्वारा एक दूसरे के मतदाताओं पर फर्जी आईडी पर मतदान करने का आरोप लगाया जा रहा था। दोनो पक्षों में यह विवाद झगड़े से शुरू होकर संघर्ष में बदल गया और ईंट पत्थर चलने लगे। कुछ ग्रामीण तो हवाई फायरिंग करने का भी आरोप लगा रहे थे। हालांकि पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई। इसके चलते करीब एक घंटे तक मतदान भी बाधित रहा।
बताया जाता है कि बूथ पर एक पक्ष दूसरे पर फर्जी आईडी के जरिए मतदान का आरोप लगा रहा था और इसको लेकर बार-बार कहासुनी भी होती रही। लेकिन दोपहर के करीब इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और एक-दूसरे पर ईंट पत्थर चलने लगे। यह देख मौजूद पुलिसकर्मियों ने मतदान को रोक दिया और दोनों पक्षों को शांत कराने में जुट गए। करीब एक घंटे बाद फिर मतदान शुरू हुआ। इस बाबत क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि फायरिंग होने की पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

Dainik Anmol News Team