सुखपुरा(बलिया)।।श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन कस्बे के प्राचीन मां काली जी के मंदिर के प्रांगण मे आचार्य दया शंकर शास्त्री जी महराज जी के सानिध्य मे आयोजित किया गया हैं।श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के प्रारंभ मे शनिवार को सुबह सात बजे काली मन्दिर प्रागंण से एक भव्य कलश यात्रा जिसमे हजारों नर नारीयो ने अपने अपने सर पर कलश लेकर जयकारे के साथ निकाली गई।जो संत यती नाथ बाबा के मन्दिर पर पहुंच कर जहां पहले गंगा जल लाकर रखा गया था।वहां यज्ञ समिति के कार्यकर्ताओ द्वारा कलश मे गंगा जल भर कर कलश यात्रा को निकाल गया । इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिला और पुरुष ने भाग लेकर कलश यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया। कलश यात्रा मा काली मंदिर से ,संत यती नाथ मन्दिर होते हुए, मां भगवती मन्दिर, बढवा शिव मन्दिर होते हुए।यज्ञ मंडप पर जाकर समाप्त हुआ ।इस कलश यात्रा को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने में वहां की समिति, युवा साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।यह यात्रा कस्बा स्थित सभी मन्दिर पर गया। पुनः यज्ञ स्थल पर जाकर कलश स्थापित किया गया।यह लक्ष्मीनारायण महायज्ञ नौ दिन तक मन्दिर प्रांगण में चलेगा।26मई को सुबह अरणिमंथन द्वारा अग्नि प्रकट होगा।वाराणसी के विद्वान प्रबचन करता हूं द्वारा रोजाना शाम को प्रवचन का आयोजन किया गया है