Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

गौ वध के लिए जा रही ११ मवेशी सहित पांच तस्कर को गिरफ्तार

बैरिया बलिया। स्थानीय पुलिस ने गौ वध के लिए बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जा रही दो पिकअप से ११ मवेशी सहित पांच तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी चांद दियर पवन कुमार अपने हमराहियों के साथ ठेकहा पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच दो पिकअप में ११ छोटे बड़े मवेशी लदे बिहार जा रहे थे। पुलिस पिकअप पर डाला में लदे मवेशियों की चेकिंग कर रहे थे उसी बीच पिकअप में बैठे तस्कर गाड़ी से उतर कर भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे पांचों गो तस्करों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्करों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि हम लोग क्षेत्रएम के विभिन्न गांवों से इन गौ वंशो की खरीदारी कर अच्छा मुनाफा कमाने के लिए बिहार के रास्ते बंगाल के बाजारों में इन गौ वंशो को बेचते हैं। गिरफ्तार तस्करों में चुनमुन यादव पुत्र रामपुकार यादव निवासी शिवन टोला बैरिया,संजय यादव पुत्र जगमोहन यादव निवासी विशुनपुरा बैरिया,विजय यादव पुत्र खुटकु यादव शंकर नगर बैरिया,शिव कुमार गोंड पुत्र शंकर गोंड निवासी दोकटी जनपद बलिया व निजामुद्दीन हाशमी पुत्र कयामुद्दीन हाशमी निवासी मांझी जनपद सारण बिहार के निवासी हैं।पुलिस ने पकड़े गए गौ वंशो का मेडिकल परीक्षण के बाद गौ आश्रय स्थल भगवानपुर पहुंचाने के साथ ही पिकअप को सीज कर पकड़े गए पांचों तस्करों को सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान भेज दिया।

Dainik Anmol News Team