Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

मदद संस्थान के लोगों ने बेहद जरूरतमंद दो परिवारों की आर्थिक सहायता

दुबहड़ ,बलिया। मानवता की सेवा में तत्पर मदद संस्थान ने रविवार के दिन सिकंदरपुर और मनियर में जाकर दो बेहद जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक मदद देकर उनकी सहायता की ।
ज्ञात हो की मदद संस्थान द्वारा समाज के असहाय, लाचार, पीड़ित एवम मजबूर लोगों की हमेशा मदद कर रहा है । जिसके क्रम में रविवार के दिन मदद संस्थान की टीम ने सिकंदरपुर क्षेत्र के भरथाव गांव निवासी संजय राजभर के इलाज के लिए ₹5000 का चेक प्रदान किया ।वहीं आज ही मनियर नगर पंचायत के कम्युनिस्ट मोहल्ला में मृतक डब्लू राजभर की पत्नी सुनीता देवी को परिवार के भरण पोषण के लिए ₹5000 का चेक प्रदान किया। साथ ही विधवा पेंशन, राशन कार्ड आदि बनवाने की भी पहल की गई ।
इस मौके पर नवानगर ब्लॉक के अध्यक्ष अजय तिवारी ,मनियर ब्लॉक के अध्यक्ष अनूप कुमार पर्वत ,अरुणेश पाठक, जितेंद्र उपाध्याय, शंकर प्रसाद चौरसिया, बब्बन विद्यार्थी ,रणजीत सिंह, श्रीभगवान चौधरी, मुमताज शाह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट:

Dainik Anmol News Team