Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

आओ नमन करें शहीद की मिट्टी को” कार्यक्रम में सम्मानित होंगे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, शहीद-ए-आजम के गांव में

दुबहड़, बलिया। शहीदे ए आजम मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा में स्थित शहीद मंगल पांडेय स्मारक को उत्तर प्रदेश शासन से लगभग डेढ़ करोड़ रूपया दिलाकर जीर्णोद्धार कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक दयाशंकर सिंह को मंगल पांडेय विचार मंच ने सम्मानित करने का निर्णय लिया है । ज्ञात हो कि नगवा स्थित शहीद मंगल पांडेय का स्मारक कई वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ था । जिसका संज्ञान क्षेत्रीय विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने लिया और प्रदेश सरकार से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की स्वीकृति दिलाकर स्मारक का जीर्णोद्धार करवाया ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मंगल पांडेय विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने बताया कि मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा स्थित स्मारक में आयोजित होने वाले कार्यक्रम *आओ नमन करे शहीद की मिट्टी को**में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जी को आमंत्रित किया जाएगा । जहां क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति में मंगल पांडेय विचार मंच द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा । उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए जल्द ही परिवहन मंत्री से मिलकर उनके नगवा आने की तिथि निश्चित करने की बात कही ।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट:—

Dainik Anmol News Team