Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

दुबहड़ थाना परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों एवं श्रद्धा पूर्वक धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी

दुबहड़, बलिया। स्थानीय थाना परिसर में सोमवार की रात भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन कृष्ण जन्माष्टमी थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह की देखरेख में श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाया गया। थाना अध्यक्ष ने सभी आगंतुकों का श्रद्धा पूर्वक स्वागत किया। वहीं पुलिस के एक-एक जवान उपस्थित लोगों की खातेदारी में तत्परता पूर्वक लग रहे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें गायक राकेश गिरी ने अपनी दर्जनों कृष्णा भजन एवं सोहर गीतों की प्रस्तुति कर लोगों की खूब आनंदित किया। थाना परिसर में भगवान श्री कृष्ण की मनोहारी झांकी सजाई गई थी ।12:00 बजे रात्रि में मुरली मनोहर कान्हा की प्रतीकात्मक जन्म होते ही भगवान श्री कृष्ण की जयकारे के साथ घंटा घड़ियाल और शंख बजने लगा। पुलिस कर्मियों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान सुनील सिंह, विमल पाठक, धन्नु पांडे, ओमप्रकाश चौब बबलू, मुन्ना राम, पप्पू सिंह, ध्रुव नारायण सिंह ,रणजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी ,रमेश चंद गुप्ता, अन्नपूर्णानंद तिवारी, नितेश पाठक, पन्नालाल गुप्ता ,राजनाथ सिंह, नागेंद्र तिवारी, कंचन सिंह, त्र्यंबक पांडे, हरे राम पाठक “लालू “,हरिशंकर पाठक, रवीश सिंह, सुनील पाठक खन्नू, काशीनाथ ठाकुर ,जितेंद्र प्रसाद सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वयं थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने किया ।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट:–

Dainik Anmol News Team