Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

कब सुधरेगी एन एच 31,पुरी तरह गढ्ढे मे तब्दील हो गया है सड़क

बैरिया,बलिया। स्थानीय बाजार स्थित एनएच 31 पर पानी टंकी के समीप मंगलवार को पूरे दिन बड़ी गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध रहा। सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढों में अगल बगल से निकल रही दो ट्रको का गुल्ला बुरी तरह गड्ढों में फंस कर टूट गया। काफी प्रयास के बाद भी दिनभर मेकेनिको द्वारा ट्रको को ठीक करने का काम जारी रहा। मेन बाजार में ट्रको के फंसे होने से दोनों तरफ गाड़ियों का काफिला लगा रहा। वही बाजार में खरीदारी करने आने वाले भी खासा परेशान रहे। बताते चले कि एक माह पहले क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह एनएचआई के अधिकारियो को इसी गड्ढे में अपने साथ पानी मे उतरने के लिये मजबूर कर दिये थे। विधायक श्री सिंह का कहना था कि जब हम जनता से गाली सुनेंगे तो आपको भी नही छोड़ेंगे। उस समय अधिकारियों ने विधायक सुरेन्द्र सिंह से क्षमा मांगते हुये उन्हें आश्वस्त किया था कि एक सप्ताह में एनएच पर बने गड्ढों को भरकर एनएच की सड़क को गड्ढा मुक्त कर दिया जायेगा। परंतु एक माह बाद एनएच सड़क और भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे आये दिन आने जाने वाले लोगो का चुटहिल होना व गाड़ियों का गुल्ला टूटना,पलटना व गड्ढों में फंसे रहना आम बात हो गयी है।

Dainik Anmol News Team