Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

नम्बर कम आने पर छात्र ने फांसी लगा कर किया आत्महत्या

बलिया। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद कम अंक पाने से दुखी हाईस्कूल के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पूरे मामले की छानबीन शुुरू कर दी। उधर एकलौते बेटे की मौत से पूरे परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। मां-बाप का रोते-रोते बुरा हाल है।
रेवती नगर के उत्तर टोला के समाजसेवी अतुल कुमार पांडेय (बबलू पांडेय) का एकलौता पुत्र अंश (17) हाईस्कूल की परीक्षा में बहुत कम अंक पाया था। उसका 46 प्रतिशत अंक आने की वजह से घर में पूछताछ और दोस्तों में हंसी उड़ी थी। इससे वह काफी आहत था। परिवार के सभी सदस्य रात को खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। इसी बीच उसने पंखे के हुक से लटककर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। वह इलाके के मनस्थली स्कूल में हाई स्कूल का छात्र था। एकलौते पुत्र की मौत के बाद घर में रूदन-क्रंदन जारी है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।

Dainik Anmol News Team