Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

सपा के प्रत्याशी द्वारा जिला पंचायत सदस्यों को बंधक बनाने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन

बलिया।भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव मे सपा नेताओं द्वारा की जा रही आरजकता के खिलाफ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन मे लिखा गया है कि सपा के प्रत्याशी आनन्द चौधरी ,पूर्व मंत्री द्वय अम्बिका चौधरी व नारद राय,सपा प्रत्याशी के चाचा दिनेश चौधरी एंव उनके समर्थकों द्वारा दर्जनों जिलापंचायत सदस्यों को अपने घर पर बैठक के बहाने बुला कर बन्धक बनाकर राजस्थान व छत्तीसगढ़ राज्यों मे कैद रखा गया है।उनके मोबाइल भी छिन लिए गए है जिससे किसी से संपर्क नही हो रहा है।लिखा है कि सपा के वोट देने के लिए समाजीक व मानसिक दबाव बनाया जा रहा है।यही नही उनलोगो को शारीरक रुप से प्रताणित भी किया जा रहा है।इस बात की पुष्टि बन्धक से किसी तरह भग कर आए सदस्यों द्वारा मिडीया से बात चीत मे किया गया।कुछ सदस्यों के परीजनों द्वारा पुलिस को तहरीर भी दि गई है ।लेकिन पुलिस द्वारा न तो मुकदमा कायम किया जा रहा है न ही बन्धक सदस्यों को बरामद किया जा रहा है।सपा प्रत्याशी के पिता अपने अकूत धन संम्पत्ति व दबंगई के बल पर उक्त चुनाव मे किसी भी स्तर पर जा सकते है।उक्त आरजकता के चलते सदस्यों मे भय का माहौल व्याप्त है।उक्त घटना क्रम जनपद के लिए चिन्तनीय है।पुलिस प्रशासन अगर कार्यवाही नही करती है तो हम लोग लोकतांत्रिक तरीका से इसका विरोध करेंगे।कहा कि बन्धक सदस्यों को बारह घण्टे मे उनके परिजनो को सुपुर्द किया जाय।साथ ही घटना को अंजम देने वाले लोगो पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाय।इस मौके पर विनोद शंकर दुवे,प्रदीप सिंह, सुनिता श्रीवास्तव, संजय मिश्र,रंजना राय,सुरेंद्र सिंह, अरुण सिंह बन्टू,संतोष कुमार सिंह, अश्विनी सिंह, आशिष सिंह, राजेश सिंह, पंकज सिंह ,राविश राय आदि लोग थे।

Dainik Anmol News Team