Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से किया दुर्व्यवहार

सुखपुरा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ( चेत नारायण गुट) के शिक्षकों एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया से मिलने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय गया था। प्रतिनिधिमंडल के कार्यालय में घुसते ही जिला विद्यालय निरीक्षक आग बबूला हो गए और कहने लगे कि बाकी लोग बाहर जाएं मैं केवल अध्यक्ष और मंत्री दो आदमी से ही बात करूंगा। जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि मेरे साथ एनपीएस के शिक्षक हैं इनकी कुछ समस्याएं हैं आप सुन लीजिए। तब जिला विद्यालय निरीक्षक ने सारे लोगों को बाहर जाने के लिए कहने लगे। जिला विद्यालय निरीक्षक के इस व्यवहार से क्षुब्ध होकर जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने भी यह कह कर कि जब सब लोगों को आप बाहर कर रहे हैं तो मैं और जिला मंत्री भी वार्ता नहीं करेंगे और हम लोग भी बाहर जा रहे हैं । बाहर निकलते वक्त जिला विद्यालय निरीक्षक ने धमकी देते हुए कहा कि अरुण कुमार सिंह मैं आपकी भी फाइल खोल दूंगा और वेतन बाधित कर दूंगा।
उपरोक्त घटना के बाद सभी शिक्षक और पदाधिकारी कंपनी बाग में आकर बैठक किए तथा जिला विद्यालय निरीक्षक के इस व्यवहार की सर्वसम्मति से निंदा की गई तथा निर्णय लिया गया कि 5 जुलाई को प्रांतीय अध्यक्ष/ पूर्व शिक्षक विधायक श्री चेत नारायण सिंह आ रहे हैं उस दिन उनके सामने सारी बातें रखी जाएगी और जनपद के शिक्षकों कर्मचारियों के आर्थिक एवं मानसिक उत्पीड़न की समस्याओं से भी प्रांतीय अध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा तथा प्रांतीय अध्यक्ष जो निर्णय लेंगे तथा जैसा दिशा निर्देश देंगे किया जाएगा। बैठक में अरुण कुमार सिंह, रामविलास यादव, कैलाश पति सिंह, श्री रमाशंकर सिंह, हरिद्वार मिश्रा, पारसनाथ राय, सुदर्शन राय, आनंद मोहन सिंह, महेश कुमार राजवानी, आमीन अख्तर, आलम सलीम, डाॅ० मनीष सिंह, अनिल कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Dainik Anmol News Team