Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

सुप्रीया होगीं भाजपा की जिला पंचायत प्रत्याशी

बलिया।भारतीय जनता पार्टी जिराबस्ती स्थित कार्यालय पर गुरुवार को वार्ड न. 48 की जिलापंचायत सदस्य सुप्रिया चौधरी को जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने पार्टी मे शामिल कराया।उसके बाद अध्यक्ष ने बलिया जिलापंचायत अध्यक्ष की अधीकृत प्रत्याशी भी घोषित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय व डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चीत्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।इसके बाद जिलाध्यक्ष ने सुप्रिया चौधरी को भाजपा का पट्टा पहना पार्टी मे शामिल करवाया। इस अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि इस बार बलिया का जिलापंचायत अध्यक्ष भाजपा का ही बने यह हम सभी का प्रयास है।कहा कि प्रदेश मे योगी जी के नेतृत्व मे तमाम जनकल्याण कारी कार्य हो रहा है।भाजपा के विधायक संजय यादव ने कहा कि बड़े नेताओं के आशिर्वाद मिला है ।निश्चित रुप से भाजपा का ही जिलाध्यक्ष के रुप मे सुप्रिया चौधरी ही बनेगी।मुख्यमंत्री के मंशा को पुरा किया जाएगा।पुरी ताकत से हम सफलता हासील करेगें।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विजय यादव का शामिल होना शुभ संकेत है।प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा सुप्रीया चौधरी प्रत्याशी बनाए जाने पर शुभकामना व्यक्त करता हू।पुरा भाजपा परीवार प्रफुल्लित है।स्व. चन्द्र शेखर जी का भी इस परीवार से संम्बंध रहा है।भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता जातीवाद नही है।हम राष्ट्र वाद मे विश्वास करते है। कहा कि सुप्रीया चौधरी योग्य महीला है ।यह इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्रा रही है।भाजपा सभी की है, जो भारत माता की जय बोलती है।प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि इस परिवार को 1995 मे मौका मिला था। लेकिन कुछ लोगो ने धोखा दे दिया। बात आज इनके मन मेक्ष धधक रही थी ।जो आज पुरा करने का समय आया है।कहा कि जो अपने रिश्तेदार का नही हो सकता वह किसका होगा।सुप्रीया चौधरी के श्वसुर कामेश्वर चौधरी को जिलापंचायत अध्यक्ष बनने से रोक दिया गया।लेकिन आज भाजपा उनके बहू को जिलापंचायत अध्यक्ष बनाकर उनके सपने को सकार करेगी।जिलाप्रभारी विनोद राय ने कहा कि बलिया का चेयरमैन इस बार भाजपा का ही होगा।वह सुप्रीया चौधरी होगी।इस मौके पर धनन्जय कन्नौजिया, जिलाप्रभारी विनोद राय, केतकी सिंह ,विजय बहादुर सिंह, शिवदयाल चौधरी,विजय बहादुर सिंह, अमिताभ उपाध्याय, अरुण सिंह बन्टू, अशोक यादव,सतबीर सिंह,प्रताप सिंह, कृष्णा पाण्डेय, पंकज सिंह,राजेश सिंह,आशिष सिंह, अरविंद सिंह, कामेश्वर चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू व संचालन जिला महामंत्री प्रदीप सिंह ने किया।

Dainik Anmol News Team