Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

कटान पिड़ीतो के लिए धरना प्रदर्शन


बैरिया। वर्षों से बकुलहा संसार टोला तटबंध पर निवास कर रहे कटान पीड़ितों द्वारा पट्टा के भुमि पर कब्जा नहीं मिलने के कारण विवश होकर इंटक अध्यक्ष विनोद सिंह के नेतृत्व में बीते मंगलवार को तहसील परिसर में पूरे दिन धरना पर बैठे रहे, धरना के बाद बुधवार को इंटक अध्यक्ष विनोद सिंह के नेतृत्व में सिंचाई विभाग के डाक-बंगला चांद दियर में एक‌ बैठक किया गया। बैठक में श्री सिंह द्वारा उपस्थित कटान पीड़ितों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि हम लोगों को तहसील प्रशासन से आर पार की लड़ाई लड़नी होगी तब जाकर हम लोगों को कबजा मिलने की उम्मीद होगी और उसी सभा में यह निर्णय लिया गया कि यदि कटान पीड़ितों को बसाने के लिए जमीन नहीं दिलवाया गया तो 5 जुलाई को जिला अधिकारी महोदया का घेराव किया जाएगा। और यदि उनके द्वारा भी हम लोगों के समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो हम लोग विवश होकर उसके पश्चात 23जूलाई को शहीद चंद्रशेखर आजाद के जयंती के अवसर पर कटान पीड़ित स्वयं चांददियर जंगल की सफाई करके स्वयं झोपड़ी बनाकर रहेंगे। यदि कोई अराजकता होती है तो सभी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान राम देव , राजनाथ,सुनील , पिंटु ,मदन चौधरी , योगेन्द्र पासवान , रवीन्द्र पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे

Dainik Anmol News Team