Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

प्राथमिकता के अधार पर होगी खरीदारी- प्रशांत नायक

बैरिया( बलिया)। सोनबरसा स्थित नवीन मंडी में गेहूं क्रय सुचारू ढंग से जारी है। उप जिलाधिकारी बैरिया प्रशांत कुमार नायक ने बताया कि नवीन मंडी सोनबरसा में प्रतिदिन 350 किंटल किसानों का गेंहू क्रय किया जा रहा है। जिन किसानो का गेहूं क्रय का टोकन तिथि अप्रैल माह का था तथा किसी कारण से उनका गेंहू क्रय नही हुआ था उन किसानो का प्राथमिकता के आधार पर गेहूं क्रय किया जा रहा है। ऐसे किसानों का 8 जून तक गेहूं क्रय करने के बाद अन्य किसानों का भी गेहूं क्रय किया जायेगा। एसडीएम श्री नायक ने किसानों से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि आप लोग धैर्य बनाये रखें। सरकार के मंशा के अनुरूप क्षेत्र के लगभग किसानों का गेहूं मंडी के मार्फत से खरीदारी की जायेगी। वहीं पूर्व में किसानों से की गयी गेहूं खरीदारी का रकम उनके बैंक खातों में भेज दी गयी है। इसमें किसी तरह की परेशानी होने पर सम्बंधित किसान किसी भी कार्य दिवस पर हमसे मिलकर अपनी समस्या को बता सकता है।

Dainik Anmol News Team