Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

स्पर निर्माण के साथ साथ पुस्तैनी मकान को भी बचाने की कवायद पर हो रहा है काम…

बैरिया (बलिया ) बुधवार की शाम को गंगापुर में हो रहे कटान रोधी कार्यो व बन रहे स्पर किमी 26 ,700 पुराने स्पर पर रिवेटमेंट की जहा तीन लेयर कार्य पूर्ण कर लिया गया है । स्पर किमी 27, 200 का निर्माण कार्य लगातार तेजी के साथ चल रहा है । और मिटटी का कार्य भी तेजी से चल रहा है । तथा स्पर मे ईसी बैग डाला जा रहा है । इसके साथ ही लगभग 80 मीटर रिवेटमेंट पूरा कर लिया गया है । स्पर किमी 27,500 पर निर्माण कार्य मिटटी का लगभग 90 % कार्य पूरा हो चुका है । स्पर के लंबाई में दो लेयर में बोल्डर का कार्य भी चल रहा है । तथा लांचिंग अप्रन का काम भी तेजी के साथ जारी है । वही केहरपुर में पार्कोपाइन का कार्य भी तेजी के साथ चल रहा है । उक्त बातें बाढ़ विभाग के सहायक अभियंता कमलेश कुमार ने बतायी । तीन स्परों का औचक निरीक्षण करने पहुचे बाढ़ विभाग के सहायक अभियंता कमलेश कुमार , अवर अभियंता प्रसांत गुप्ता व जावेद अहमद ने चौबे छपरा में बन रहे स्पर संख्या 27.500 पर हो रहे कार्यो का बारीकी से निरीक्षण किया । और कार्यदायी संस्था के मौजूद ठेकेदार से कहा कि लोहे की जाली में डालकर बिछाए जा रहे बोल्डर 1मीटर उच्चा व 14 मीटर चौड़ा (नोज भाग ) से कम नहीं होना चाहिए । अधिकारियों ने कई प्वाइंट पर खड़े होकर फीता से हो रहे कार्यो की नापी करवाकर चेक भी किया । तथा कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को और तेज गति से तथा समय से मानक के अनुसार काम को तेजी के साथ पूरा करने को कहा । इसके बाद अधिकारियों ने चौबे छपरा में बन रहे स्पर के सटे मौवजूद लछुमन ओझा , बंटी ओझा के मकान को भी देखा । बंटी ओझा ने अधिकारियों से आग्रह किया था कि हमारे मकान के सटे स्पर बनने से हमारी पुस्तैनी मकान की दीवार क्रेक हो गयी है । इसलिए इस मकान में रह रहे हम लोगों के सुरक्षा के इंतेजाम किया जाय ।
इस पर अधिकारियों ने कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को कुछ निर्देश देते हुए मकान मालिक बंटी ओझा को आशवासन दिया कि आप की मकान सुरक्षित रह जाय इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा ।

Dainik Anmol News Team