Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

कोरोना से निजात पाने के लिए किया गया यह काम…

बलिया।मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा के निर्देशन में विकास भवन सभागार में संचालित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में दो और नई सेल, निगरानी समिति सेल व काउंसलिंग सेल स्थापित हो गई है। गुरुवार से निगरानी समिति सेल का संचालन शुरू हो गया है, जबकि एक दो दिन में काउंसलिंग सेल भी सुचारू रूप से काम करने लगेगी।
बता दें कि कमांड सेंटर में पहले से ही पेसेंट शिफ्टिंग सेल, होम आइसोलेशन सेल, वैक्सिनेशन सेल, हॉस्पिटल एंड पब्लिक ग्रिवांश सेल व आक्सीजन सेल का गठन कर सक्रिय संचालन किया जा रहा है।
सीडीओ ने बताया कि निगरानी समिति सेल में चार कॉलर तैनात हैं, जो लगातार फोन करके सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से निगरानी समिति के कार्यों के बारे में फीडबैक लेते रहेंगे। यह जानकारी ली जाएगी कि होम आइसोलेशन में रह रहे प्रत्येक मरीजों तक दवा किट पहुंच गई है या नहीं।

उनके यहां डॉक्टरों की टीम भ्रमण कर रही है या नहीं। कुल मिलाकर निगरानी समिति के जो कार्य हैं, उस पर इस सेल के जरिए लगातार नजर रखी जाएगी। वहीं, कॉउंसलिंग सेल में 24 घण्टे एक डॉक्टर तैनात रहेंगे, जो मरीजों या लक्षण वाले व्यक्तियों को जरूरी सलाह देंगे।

Dainik Anmol News Team