Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

बेसिक शिक्षा विभाग पर किसकी लगी नजर,एक और लाल को खोया

बैरिया बलिया। पंचायत चुनाव के बाद शिक्षकों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पंचायत चुनाव से लगायत व इसके उपरांत कोरोना से शिक्षक व शिक्षामित्रों का असामयिक निधन के सिलसिला बलिया ही नही वरन पूरे प्रदेश में जारी है। गुरुवार की सुबह बलिया बेसिक शिक्षा विभाग ने एक और शिक्षक को खो दिया। मिलनसार व व्यवहार कुशल शिक्षक के निधन की सूचना मिलते ही शिक्षा जगत स्तब्ध रह गया।
शिक्षा क्षेत्र बैरिया के प्राथमिक विद्यालय टेंगरही पर तैनात प्रधानाध्यापक भोलानाथ यादव (संजय) उम्र लगभग 45 वर्ष की तबीयत खराब होने पर बेहतर इलाज के लिए परिजन उन्हें वाराणसी ले गये थे। वह पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थे। बीएचयू हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ही गुरुवार की सुबह इनका असमय निधन हो गया। बैरिया निवासी शिक्षक भोलानाथ यादव के निधन की सूचना मिलते ही शिक्षा क्षेत्र में चहुंओर शोक फैल गयी। घटना की जानकारी होने पर घर मे कोहराम मच गया। वह काफी मिलनसार व मृदुभाषी विचार के व्यक्ति थे। खण्ड शिक्षा अधिकारी बैरिया अवधेश कुमार राय, प्राशिसं बैरिया ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह, चंद्र भूषण सिंह, दिनेश तिवारी, अवनीश पांडेय, उमेश सिंह, विनोद यादव,भरत यादव, रणजीत वर्मा,रमाशंकर मिश्र सहित दर्जनों शिक्षकों ने गतात्मा की शांति तथा परिवार को दुःख सहने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। 

Dainik Anmol News Team