Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

कोरोना कर्फ्यू का दिखा असर ,लोग रहे घरो मे कैंद

बलिया। कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी की ओर से शुक्रवार की रात 8 बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है। शनिवार की सुबह विभिन्न चौराहों पर कुछ चहल पहल रही लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही बाजारों में सन्नाटा पसर गया। हालांकि मुख्य मार्ग व अन्य मार्गों पर लोगों की आवाजाही रही। हालांकि प्रशासन की ओर से आवश्यक सेवाओं के लिए छूट दी गई थी। खासकर कुछ दवा दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया तो कहीं-कहीं पहले की तरह खरीदारी होती रही।
शहर में रोजाना सुबह से ही लोगों की चहल कदमी शुरू हो जाती है और दिन चढ़ते ही बाजारों में भीड़ होती थी। बार-बार जिला प्रशासन की ओर से निर्देश दिए जाने के बावजूद लोग कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाह बने रहे। नतीजा यह रहा कि बीते 15 दिनों में 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और पांच हजार से अधिक संक्रमित हुए। कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू लागू किया है। शनिवार को नगर से लेकर ग्रामीण इलाके तक कोरोना कर्फ्यू का असर रहा। सभी दुकानें और सभी प्रकार की व्यापारिक गतिविधियां बंद रहीं। बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से निकले। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से जरूरी सेवाओं को लेकर छूट दी गई थीं। इसके तहत दवा की दुकानें खुलीं जिससे लोगों को राहत मिली। हालांकि कुछ दवा दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे तो कुछ दवा दुकानों पर इसको लेकर कोई इंतजाम नहीं रहा।

Dainik Anmol News Team