Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

17 परिवार खुले आसमान के निचे

बैरिया। स्थानीय थाना अंतर्गत गंगापुर (सुरेमनपुर) यादव बस्ती में शनिवार की भोर में अज्ञात कारणों से लगी आग में 17 लोगों के मड़हे जलकर राख हो गए। झोपड़ी के भीतर सो रहे लोग आग लगने की जानकारी होने पर झोपड़ी से निकल कर बाहर भागे। साथ ही पशुओं व परिवार के लोगों को भी बाहर निकाला। अगलगी में सैकड़ों क्विंटल गेहूं, भूसा, आठ साइकिलें और गृहस्थी के अन्य सामान भी जल गए। ग्रामीणों की सूचना पर फायर स्टेशन इब्राहिमाबाद तथा बांसडीह से आई दो फायर ब्रिगेड वाहनों ने दो घंटे तक मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि शनिवार की भोर में करीब तीन बजे रामधनी यादव के रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। जब तक परिवार व आसपास के लोग कुछ करते चल रही हवा के कारण आग ने विकराल रुप ले लिया और आसपास की झोपड़ियों को भी चपेट में ले लिया। अगलगी में श्री भगवान यादव, संतोष, रमेश, लाल बिहारी, सुखारी, सुरेंद्र, जोगिंदर, मंतोष समेत 17 परिवारों की झोपड़ियां व उसमें रखे सामान राख हो गए। सबसे ज्यादा नुकसान लाल बिहारी यादव का हुआ है। उसके घर में बेटी की विदाई कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। विदाई के लिए लाल बिहारी की पत्नी बैंक से 20 हजार रुपये निकाल कर लाई थी और कई सामानों की खरीदारी भी की थी जो अगलगी में जल कर राख हो गया। लाल बिहारी ने क्रय केंद्र पर बेचने के लिए 20 क्विंटल गेहूं रखा था वह भी अगलगी की भेंट चढ़ गया। अग्नि पीड़ित खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। महिलाएं व मासूम बच्चे बगल के प्राथमिक विद्यालय में आश्रय लिए हैं।

Dainik Anmol News Team