Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

शासन के मंशा अनुरूप होगा चुनाव, थानाध्यक्ष ने अपराधियों को चेताया

बैरिया बलिया। शासन की मंशा है कि 26 मार्च को होने जारहे पंचायत चुनाव में भयमुक्त होकर आप सभी मतदान करें। चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नही की जाएगी। उक्त बातें क्षेत्र भ्रमण के दौरान माइक से अनाउन्स कर रहे बैरिया इंस्पेक्टर राजीव मिश्रा ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से कहा। श्री मिश्र ने लोगो से अपील किया कि आप सभी लोग भय मुक्त व निडर होकर वोट करे। आप सभी की सुरक्षा के लिये चप्पे चप्पे र पुलिस बल मौजूद रहेगा। मतदान के दिन किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना पर क्लस्टर मोबाइल टीम मौके पर पहुंचकर त्वरित कारवाई करेगी। बूथ पर प्रत्याशी व प्रत्याशी के समर्थक गणो द्वारा किसी तरह की जोर- जबरजस्ती पर पुलिस किसी तरह की रियायत बरतने के मूड में नही है। ऐसे लोगो को चुनाव के उपरांत भी उन्हें उनके घर से निकालकर हर हाल में पुलिसिया कारवाई की जाएगी। उपद्रवियों को पहले ही चिन्हित कर उन्हें लाल कार्ड थमा दिया गया है साथ ही मतदान केंद्र के इर्द-गिर्द के मकान मालिकों को भी पीला कार्ड देकर उन्हें कड़ी हिदायत दी गयी है कि किसी तरह की गड़बड़ी में कोई संलिप्तता पाई गयी तो फिर तुम्हारी खैर नही। इंस्पेक्टर राजीव मिश्रा भारी संख्या में पुलिस व पी0ए0सी के जवानों के साथ पूरे दिन जयप्रकाश नगर से लगायत शिवन टोला, शोभा छपरा,गोंहिया छपरा,सुरेमनपुर,मधुबनी,करमानपुर, जमालपुर सहित रानीगंज बाजार में व्यापक भ्रमण किया गया। इस दौरान इंस्पेक्टर राजीव मिश्र द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रो से मतदाताओं से कोविड-19 का पालन करने के साथ ही जीवन की सुरक्षा के लिये दो गज की दूरी,मास्क है निहायत जरूरी के साथ ही निर्भीक होकर मतदान अवश्य करने की अपील की।

Dainik Anmol News Team