कप्तान विराट कोहली ने रविवार को निर्भीक बल्लेबाजी के लिए डेब्यू करने वाले ईशान किशन की जमकर तारीफ की. दरअसल बाएं हाथ के बल्लेबाज ईसान किशन ने भारत को जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया है. मैच में ईशान ने 32 गेंदों में 56 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेलकर उन्होंने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया. विराट कोहली ने मैच के बाद ईशान की तारीफ करते हुए कहा कि ईशान ने पूरे खेल को पलट दिया और अन्त में भारत को जीत दिलाई.