Please assign a menu to the primary menu location under menu

खेल

भवानी देवी ने रचा इतिहास, तलवारबाजी में देश का नाम किया रौशन

भवानी देवी ने तलवारबाजी में इतिहास रच डाला है और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. दरअसल, भवानी देवी ने रविवार को हुए फेंसिंग विश्व कप चयन में तलवारबाजी में क्वालीफाई कर लिया है. जबकि मेजबान टीम हंगरी क्वार्टर फाइनल में हार गया और इसका फायदा कोरिया को हुआ जिससे वो अब सेमीफाइनल में जा सकेगा. वहीं भवानी देवी ने समायोजित आधिकारिक रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया. बतादें कि भवानी फिलहाल 45वें स्थान पर हैं और रैंकिंग के आधार पर वो पहला स्थान हासिल करने में सफल रहेंगी.भवानी की रैंकिंग:

inishantthakur@gmail.com