दुबहर,बलिया। क्षेत्र के नगवा गांव स्थित हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। 24 घंटे का लोक कल्याणार्थ अखंड हनुमान चालीसा पाठ रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। पंडित शशिभूषण चौबे ने वैदिक मंत्रोचार के बीच यजमान डॉ0 बृकेश कुमार पाठक के हाथों बजरंगबली की विधिवत पूजा कराई। आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके परिवार दीनानाथ पाठक, परमात्मानंद पांडेय, गायक राजेश पाठक, संतोष यादव, सुनील पाठक, छोटेलाल पाठक, श्यामजी यादव, आदि मौजूद रहे।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट:—