दुबहर, बलिया . स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़हरा महंथ जी के मठिया के नजदीक खेत में शौच करने गई एक महिला के बिजली के जद में आ जाने के कारण बुरी तरह झुलस गई. आनन फानन में ग्रामीणों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर स्थिति में उसका इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार घोड़हरा निवासी चंदा देवी (40 वर्ष) पत्नी पवन पासवान उर्फ जलेबी शुक्रवार की सुबह खेत में शौच करने गई थी जहां पहले से रात में टूटकर खेत में गिरे बिजली के एलटी तार की चपेट में आ गई. एलटी तार के चपेट में आते ही वह जोर-जोर से चिल्लाते हुए बेहोश हो गई. उसकी आवाज सुनकर उसके पति पवन पासवान दौड़े हुए गए तथा उसको पकड़कर एलटी तार से छुड़ाने लगे. तब तक वह भी उसी के शरीर से चिपक गए फिर दोनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर महंथ जी के मठिया निवासी शिवजी खरवार दौड़े हुए गए और तार पर डंडे से मारकर दोनों को छुड़ाया. घायलावस्था में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां आंशिक रूप से घायल एवं हतोत्साहित पवन पासवान का प्राथमिक उपचार करके छोड़ दिया गया. वहीं पर उसकी पत्नी चंदा पासवान का गंभीर स्थिति में उपचार चल रहा है.