Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, सप्त दिवसीय दिवा रात्रि विशेष शिविर का हुआसमापन

बैरिया |राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबे छपरा, बलिया में चल रहे सप्त दिवसीय दिवा रात्रि विशेष शिविर का समापन दिवस था। सर्वप्रथम सभी स्वयं सेवियों ने लक्ष्य गीत और राष्ट्र गान का गायन किया उसके बाद स्वतंत्रता सेनानी पंडित अमरनाथ मिश्र के प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया। पड़ाव स्थल प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ तथा महाविद्यालय के प्राचार्य और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री मकरध्वज द्वारा शिविर का समापन हुआ। सातों दिनों का विवरण रिपोर्ट छात्रा सोनम वर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वयं सेवियों ने विभिन्न सामाजिक विषयों जैसे महिला सशक्तिकरण, मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक, राधाकृष्ण प्रणय नृत्य तथा होली गीत गाकर शमां बांधे रखा तथा दर्शकों को भरपूर आनंद प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री मकरध्वज ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य और इसके इसके प्रतीक बैज पर उकेरे चिन्हों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से अपनाने की अपील किए। इतिहास की प्रोफेसर डॉ गीता जी ने कहा की एनएसएस के शिविर आयोजन से विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। संचालन सूर्यांश सिंह तथा पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व श्री संजय मिश्र ने ने किया । कार्यक्रम में स्वयं सेवियों ने उत्साहपूर्वक और बढ़ चढ़ कर भाग लिया। अंत में प्राचार्य प्रो गौरी शंकर द्विवेदी के संबोधन से शिविर का समापन हुआ। प्राचार्य ने भाग लेने वाले सभी स्वयं सेवियों को पुरस्कार स्वरूप कलम प्रदान किया। इस अवसर पर डॉक्टर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, डा विवेक मिश्र, डा ऋषि विवेकधर, डा राजू कुमार सिंह, डा गोपाल पाण्डेय, डा इंद्रजीत चौधरी, डा श्रेयांसी शुक्ला, डा अमित राय, डा सी पी पाल, श्री ओम प्रकाश सिंह, अक्षय लाल ठाकुर,श्री राजेश कुमार, डा परमानंद पाण्डेय, श्री नागेन्द्र तिवारी ,नरेंद्र मिश्र,विजय यादव,श्री सुधीर कुमार, शिवाजी तिवारी,रविंद्र ठाकुर और योगेंद्र शाह उपस्थित रहे।

Dainik Anmol News Team