Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बैरिया में रविवार को अलौकिक स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ आयोजित

बैरिया बलिया। ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बैरिया में रविवार को अलौकिक स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुये कहा कि बैरिया में बहनों द्वारा अथक परिश्रम कर यहां पर ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जो काफी सराहनीय है। इन बहनों द्वारा अपना घर बार छोड़कर बाबा शिव की शरण मे रहकर इस क्षेत्र के लोगों को संस्कारी व मानव बनाने में तन मन समर्पण कर दिया। यह अपने आप मे बहुत बड़ी बात है। आप लोगो के बुलावे पर मैं यहां आकर अपने को धन्य मानताहूँ। दुनिया मे आना व जाना ही सत्य है। इस धरती पर आकर समाज की सेवा करना और अपने आचरण को सही रखना मानव का उद्देश्य होना चाहिये। परमात्मा साधक के रास्ते मे हमेशा आगे बढ़ने में सहयोग करते हैं। मैं इन पूजनीय बहनों के लिये परमात्मा से यह विनती करते है कि इन बहनों को इस सत्य मार्ग पर आगे बढ़ने के लिये सहयोग करें। मैं अपने विधायक कार्यकाल में परमात्मा को साक्षी मानकर क्षेत्र के लोगो का सेवा करने का कार्य किया।अपने क्षेत्र की बहनों,बेटियों की रक्षा करने के साथ ही आतताइयों के कलाइयों को पकड़कर क्षेत्र से बाहर करने का बेख़ौफ़ होकर कार्य किया। बहन कुमारी पुष्पा दीदी ने अपने संबोधन में कहा कि अलौकिक स्नेह मिलन में आप सभी पवित्र आत्मा समाज की बुराइयों में अपना योगदान करें। धरा पर स्वर्ग लाने के लिये अपनी अंदर की बुराइयों को जलाकर हमे आत्मा को रंगकर होली मनाना है। जंगलराज को खत्मकर मंगलराज लाना है। बहन कुमारी समता दीदी ने अपने संबोधन में बताया कि मैं सात वर्ष की अवस्था मे मेरी अलौकिक गुरु मां पुष्पा दीदी की सानिध्य में रहकर योग करने का अवसर मिला। इसके बाद दीदी ने मुझे सात दिन का कोर्स भी करा दिया। मेरी जन्मदायनी माँ ने मुझे इसके लिये काफी सहयोग किया। मैं बाल्यावस्था से ही सात्विक भोजन बनाकर अपने व अपने परिवार को खिलाती थी। परिवार के लोग इस कार्य के लिये काफी मनाही करते थे। परंतु मेरा मन तो बाबा शिव की आराधना में ऐसा लगा कि अंततः बाबा की शिव की ही बन कर रह गयी। और ऐसे करते करते एक दिन जन्मदायनी का सांसारिक बंधन का घर छोड़कर बैराग्य धारण करके बाबा शिव के घर चली आयी। विगत 2007 से इस क्षेत्र की सेवा हम बहनों द्वारा लगातार 17 साल से अनवरत किया जा रहा है। इस तरह सांसारिक बंधन को हम दोनों बहनें हमेशा के लिये छोड़कर बाबा शिव के शरण मे रहकर अध्यात्म का अलख जगाने में आप सभी के सहयोग से लगे है। इस मौके पर अजय भाई, ग्रामीण पत्रकार असोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह, भाजपा जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय सचिव सुमेर कुँवर,मनोज सिंह सहित काफी संख्या में ब्रम्हकुमारी से जुड़े भाई, बहन व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Dainik Anmol News Team