Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

लोकतंत्र में मतदान का महत्व” के विषय पर एकदिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

बैरिया | राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबे छपरा, बलिया में द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन का विषय मतदाता जागरूकता पर केंद्रित रहा। सर्वप्रथम सभी स्वयं सेवियों ने लक्ष्य गीत और राष्ट्र गान का गायन किया। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय मिश्र ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं को स्वच्छ और अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई। इसके बाद सभी स्वयं सेवी कतारबद्ध होकर रैली के रूप में मतदान प्रेरक नारे जैसे “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। , न जाति पर न धर्म पर बटन दबेगा कर्म पर, को बोलते हुए ग्राम उदई छपरा और गोपालपुर में भ्रमण किए।ग्राम में स्वयं सेवियों ने टोलियों के रूप में बंट कर ग्रामीणों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। वापस महाविद्यालय आकर बौद्धिक विमर्श के अंतर्गत एक विचार गोष्ठी आयोजित हुई , जिसका विषय “लोकतंत्र में मतदान का महत्व” था। विषय प्रवर्तन और संचालन करते कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय मिश्र ने कहा कि स्वच्छ निर्वाचन लोकतंत्र का प्राण तत्व है। प्रोफेसर डॉ गीता जी कहा कि जो भी 18 वर्ष का हो वो मतदान अवश्य करें। गोष्ठी में डा शिवेश राय, डा ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, डा सी पी पाल इत्यादि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में प्राचार्य प्रो गौरी शंकर द्विवेदी के आशीर्वचन से कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर डॉक्टर राजू सिंह , डा इंद्रजीत चौधरी, डा उमेश यादव, डा गोपाल पाण्डेय , डा परमानंद पाण्डेय और रविंद्र ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे।

Dainik Anmol News Team