Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

चोरी के बाईक के साथ तीन को गिरफ्तार

सुखपुरा। स्थानीय पुलिस ने चोरी के बाईक के साथ तीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा। उपनिरीक्षक पवन कुमार द्विवेदी अपने हमराहियों के साथ
सुखपुरा चौराहा पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि सुखपुरा थाना की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर तीन व्यक्ति आते हुये दिखायी दिये । पुलिस वालों के वाहन चेकिंग करते हुये देखकर वेरुआरबारी वाली सड़क पर मुड़कर भागना चाहे तो उनको दौड़ा कर पुलिस ने पकड़ लिया । जिसमे पीछे बैठा व्यक्ति चलती बाईक से कूदकर विपरीत दिशा मे भाग गया मौके पर दो व्यक्ति व मोटरसाईकिल पकड़ लिया गया। पकड़े हुये व्यक्तियो का नाम पता पूछते हुये व भागने का कारण पूंछा गया तो बताये कि मेरे पास वाहन के कागजात नही है। इसलिये हमलोग बचने के लिये भागने की कोशिश कर रहे थे चालक सीट पर बैठे हुये व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार राजभर उर्फ राजा पुत्र स्व0 पंचम राजभर निवासी भरखरा थाना सुखपुरा जनपद बलिया तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शनि राजभर उर्फ टाईगर पुत्र छोटे लाल राजभर निवासी भरखरा थाना सुखपुरा जनपद बलिया बताया ।जिसका नम्बर प्लेट देखा गया तो पीछे नम्बर UP 60 AS 7595 अंकित है। जिसको मोबाईल चालान एप से चेक किया गया तो गाड़ी पर अंकित चोसिस नं० MBLJARO32H9M04540 से भिन्न पाया गया। फिर उक्त चेसिस नम्बर को चेक किया गया तो सु० स्प्लेण्डर बाईक का नम्बर UP 60 AF 9362 पाया गया जिस पर पकड़े गये व्यक्तियो से कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनो ने एक स्वर मे बताया कि यह मोटरसाईकिल चोरी की है। जिसको हम तीन लोगो ने मिलकर अपने गाँव मे आयी हुई बारात से चोरी किया था तथा नम्बर प्लेट बदलकर बारी-बारी से चलाते थे जिसपर भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसका नाम अविनास राजभर पुत्र लक्ष्मण राजभर निवासी भरखरा थाना सुख पुरा जनपद बलिया बताया ।

Dainik Anmol News Team