Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

शासन के निर्देश के बावजूद भी बैरिया तहसीलदार द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी नही करना हठधर्मिता को दर्शाता

बैरिया बलिया। गोंड़ जाति के लोगों को शासन के निर्देश के बावजूद भी बैरिया तहसीलदार द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी नही करना उनके हठधर्मिता को दर्शाता है। बार बार गोंड़ समाज के लोगों ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार से मिलकर गोंड़ जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र दिलाने का आग्रह किया। परंतु दोनों अधिकारियों पर इस बात का कोई असर नही पड़ रहा है। तहसीलदार की हठधर्मिता से आजिज आये गोंड़ समाज ने आर पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान करते हुये बैरिया तहसील में गुरुवार से अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया। गोंड़ जाति के नेता ताड़केश्वर गोंड़ ने बताया कि अब तहसील प्रशासन से आर पार की लड़ाई होगी। और जब तक क्षेत्र के गोंड़ जाति के लोगों का प्रमाणपत्र बनना शुरू नही हो जाता तब तक तहसील में यह धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। इस मौके पर मुन्ना अंचल, रमेश गोंड़,आनंद,गोंड़,विजय गोंड ,रामजी प्रसाद,राजाराम गोंड,मुन्ना गोंड,हरिहर गोंड,राजाराम गोंड सहित काफी संख्या में गोंड समाज के लोग मौजूद रहे।

Dainik Anmol News Team