Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

गंगा महा आरती में मुख्य अतिथि होंगे सांसद मनोज तिवारी, लोकगीत कलाकारों का होगा जमवाड़ा

*गंगा महा आरती में मुख्य अतिथि होंगे सांसद मनोज तिवारी, लोकगीत कलाकारों का होगा जमवाड़ा*
दुबहड़, बलिया। आगामी 25 नवंबर को गंगा के किनारे बसे नगवा गांव में आयोजित गंगा महाआरती एवं गंगा महोत्सव के विराट कार्यक्रम की तैयारी के लिए शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज नगवा में क्षेत्रिय कलाकारों सहित सम्मानित नागरिकों की एक बैठक संपन्न हुई
। बैठक को संबोधित करते हुए गंगा सेवा समिति की संयोजक डॉक्टर वृकेश पाठक ने बताया कि इस विशाल एवं भव्य गंगा महा आरती एवं गंगा महोत्सव में भोजपुरी साम्राज्य के सिरमौर सांसद मनोज तिवारी मुख्य अतिथि होंगे ।साथ ही इस कार्यक्रम मे में ख्याति लब्ध देश व प्रदेश के जाने-माने कलाकार उपस्थित रहेंगे। बताया कि क्षेत्रीय कलाकारों को उचित समय पर मंच पर स्थान दिया जाएगा। जिसकी पूरी तैयारी गंगा सेवा समिति की अगली बैठक में तय कर लिया जाएगा। बैठक में गंगा महआरती एवं गंगा महोत्सव के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर विचार करते हुए क्षेत्रीय नागरिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक भी आगामी दिनों में आयोजित की जाएगी ।जिसमें सभी लोगों को कार्यक्रमों की विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपने के साथ ही अलग-अलग कमेटियों का गठन कर दिया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से गणेश जी सिंह ,सत्येंद्र सिंह, आदित्य पाठक ,अजय मिश्रा डब्बू ,आशुतोष पांडे, काशी ठाकुर ,अनुराग शंकर पाठक ,संजय कुमार सिंह, प्रताप सिंह, संजय तिवारी, आशुतोष पांडे, अभय सिंह, चंदन सिंह ,डॉक्टर हरेंद्र नाथ यादव, सत्येंद्र यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

दुबहड़ से पन्नालाल गुप्ता की रिपोर्ट:-

Dainik Anmol News Team