Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

सरकार नहीं मानेगीं तो पूर्व सैनिक संगठन की बात तो पूर्व सैनिक संगठन25 नंवबर से रोकेंगे रेल

बैरिया बलिया। रविवार को मुरली छपरा ब्लॉक का पूर्व सैनिक संगठन का मासिक बैठक बहुआरा बजरंग बली के स्थान पर संपन्न हुआ जिसमे 20 फरवरी 23 से जंतर मंतर पर चल रहा धरना प्रदर्शन जिसकी सैनिक संघर्ष कमेटी पंजाब धरना की अगुवाई कर रहा है तथा सरकार से मांग हो रहा है जिसमे ओआरओपी 2 में खामियां है उसे दूर किया जाय। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के त्रिस्तरीय रिटायर्ड जज की कमेटी बना कर इसकी जांच कराया जाय ।जो भी कमेटी फैसला करेगी उसे हम सब स्वीकार कर लेंगे। अगर सरकार नही सुनेगी तो 25 नवम्बर को नई दिल्ली में रेल रोको अभियान चलाएंगे।जिसके लिए बलिया से भी टीम जायेगी। सैनिक एकता रैली सिताब दियारा से निकाल कर 72 लोक सभा क्षेत्र भ्रमण करेगी। बैठक में पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह ,मुरली छपरा ब्लॉक अध्यक्ष श्रीकांत तिवारी ,सु मे शलेंद्र सिंह,श्रीराम सिंह,दिलीप सिंह, संतोष तिवारी, रामायण सिंह, भरत ठाकुर,सुनील सिंह, यू एस ओझा, डबलू सिंह सहित काफी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Dainik Anmol News Team