Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

पत्रकार स्नेह मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बैरिया (बलिया)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया की प्रभारी राजयोगिनी बीके पुष्पा बहन द्वारा पत्रकार स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एसडीएम बैरिया आत्रेय मिश्रा व विशिष्ठ अतिथि राजयोगी बीके सुशांत भाई जी स्वतंत्र पत्रकार दिल्ली राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान रहे। मुख्य अतिथि आत्रेय मिश्र ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार देश की रीढ़ है ,समाज का आईना है।जागरूक ग्रामीण पत्रकारों की वजह से ही कार्यपालिका ,न्यायपालिका ,और विधायिका ,तीनों ही जागृत अवस्था में तटस्थ रहते हैं। आज के बदलते परिवेश में ग्रामीण पत्रकार का बहुत बड़ा योगदान है ।देश के सबसे गरीब तबके की आवाज को शासन तक पहुंचाना और शासन की योजनाओं को गरीब जनता तक पहुंचाना ग्रामीण पत्रकार की ही देन है । विशिष्ट अतिथि राजयोगी बीके सुशांत भाई ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार पत्रकारिता को एक मिशन की तरह कार्य करते हैं। जागृत समाज के लिए ग्रामीण पत्रकार जो बिना वेतन के जज्बा और जुनून के साथ देश समाज की सेवा करता है । उसके लिए स्वस्थ ,सुखी और समृद्ध जीवन के लिए अध्यात्म से जुड़ना अति आवश्यक है । मानसिक शांति के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया में मौजूद ब्रह्माकुमारी बहने फ्री में राजयोग मेडिटेशन के द्वारा आप सभी को सुख समृद्धि शांति जीवन में कैसे आए ।हम कौन हैं यहां क्यों आए, कहां जाना है इसे पहचानने के लिए परमपिता परमात्मा शिव से आत्मा से परमात्मा का मिलन ही राजयोग मेडिटेशन है। ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा राजयोग मेडिटेशन सिखाया जाता है आप सभी पत्रकार साथी दिन रात की भाग दौड़ की जिन्दगी बिना वेतन के जो कार्य करते हैं। देश सेवा करते हैं परिवार की जिम्मेदारी अन्य सामाजिक कार्य इन सब की वजह से निश्चित रूप से मन आसांत , घरों में कलेश ,सुख शांति बाधित होती है। जिसके लिए जरूरी है कि मन शांत हो और ज्ञान को अर्जित करने के लिए परमपिता परमात्मा से योग लेना लगाना अति जरूरी है। आज के बदलते परिवेश में जहां हर तरफ मिलावट ही मिलावट है । मस्तिष्क को शुद्ध रखने के लिए परमपिता परमात्मा से मेडिटेशन के द्वारा ही अपने आप को परिवार को और समाज को सुख समृद्धि प्रदान किया जा सकता है ।इसके लिए अपने दैनिक कार्यों को करते हुए आप सभी पत्रकार कुछ मिनट कुछ घंटे अपनी सुख समृद्धि के लिए समय निकालें और जहां भी रहे ईश्वर को कुछ पल याद करें । सारी समस्याओं का समाधान ईश्वर के पास है । जिसने हमें जन्म दिया है वही पालनहार है वही तारणहार है , हमारी सारे कार्यो का करन करावन हार परम पिता परमात्मा शिव ही है । बैरिया शाखा की प्रभारी राज योगिनी पुष्पा दीदी ने सभी पत्रकारों को योग मेडिटेशन सिखाया और आत्मा से परमात्मा के मिलन की विधि बतलाई । और उप प्रभारी राज योगिनी बीके समता दीदी ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान का संक्षिप्त परिचय बताते हुए आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया तथा आए हुए सभी पत्रकारों को मुख्य अतिथि आत्रेय मिश्रा एसडीएम बैरिया विशिष्ट अतिथि राजयोगी बीके सुशांत भाई के द्वारा ईश्वरी सौगात देकर सम्मानित किया गया ।इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह ,सुधाकर शर्मा ,ओमप्रकाश सिंह , श्रीनाथ सिंह नेताजी, गुप्तेश्वर पाठक, आनंद मोहन मिश्रा ,अखिलेश पाठक , विवेक पांडे ,सत्येंद्र पांडे ,निर्भय पांडे , रिंकू तिवारी ,अर्जुन शाह ,अनिल सिंह,शकील खान सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे ।

Dainik Anmol News Team