Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

हाई कोर्ट इलाहाबाद के स्थगन के बावजूद बैरिया पुलिस ने मचाया तांडव, वांछित आरोपी के घर वालों ने किया एसडीएम से शिकायत

बैरिया बलिया। हाई कोर्ट इलाहाबाद के स्थगन के बावजूद बैरिया पुलिस ने मुकदमे में वांछित आरोपी सनोज यादव निवासी जगदेवां ढाही थाना बैरिया के घर पुलिस ने जमकर उत्पात मचाया। बताते चले कि सनोज यादव के खिलाफ एक मुकदमे में न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। इस आदेश के विरुद्ध सनोज ने हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्थगन आदेश अपने पक्ष में कर लिया था। बताते चले कि आरोपी सनोज के घर बैरिया पुलिस चौकी प्रभारी बैरिया जयप्रकाश के नेतृत्व में बुधवार को उसके घर छापेमारी की। परंतु सनोज पकड़ में नही आया। सनोज के घर वाले अपने समर्थकों के साथ उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र से शिकायत किया कि उपरोक्त मुकदमे में उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश मिलने के बाद भी चौकी प्रभारी बैरिया जयप्रकाश पूरे लाव लश्कर के साथ घर मे घुसकर सनोज के न मिलने पर उत्पात मचाया। घर की महिलाओं के साथ अभद्रता की। उप जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराकर उचित कारवाई की जायेगी। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह से पूछे जाने पर बताया कि गिरफ्तारी वारंट पर पुलिस सनोज को खोजने उसके गांव गयी थी । उच्च न्यायालय का गिरफ्तारी से संबंधित कोई भी स्थगन आदेश हमे नही मिला है। अगर कोई न्यायालय का स्थगन आदेश है तो थाना पुलिस को उपलब्ध करा दी जाय। आरोपी के यहां दबिश देने गयी पुलिस पर घर मे घुसकर मारपीट व महिलाओं के साथ अभद्रता की बात पूर्णतया बेबुनियाद व निराधार है।

Dainik Anmol News Team