Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

एसओजी टीम व बैरिया पुलिस ने दो अंतरप्रांतीय वाहन चोर को चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

बैरिया बलिया। एसओजी टीम व बैरिया पुलिस की संयुक्त कारवाई में शुक्रवार को दो अंतरप्रांतीय वाहन चोर को चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। क्षेत्राधिकारी उस्मान ने बताया कि वांछित अपराधियों की धर पकड़ व अपराध की रोकथाम के लिये एसओजी की टीम व चांद दियर चौकी इंचार्ज राजीव पांडेय क्षेत्र में भ्रमण में थे। इसी बीच जरिये मुखविर सूचना मिली कि बिहार के शातिर वाहन चोर यूपी के सीमा में चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल से आरहे हैं। सूचना पर मांझी के जय प्रभा सेतु के पास पुलिस पिकेट के सामने वाहन चेकिंग शुरू कर दिया गया। इसी बीच बिहार की तरफ से बुलेट मोटरसाइकिल पर दो लोग आते दिखाई दिये। जमा तलाशी लेने पर बुलेट मोटरसाइकिल का कागजात न होना व चोरी का होना स्वीकार करने व एक अदद ओपो कंपनी का मोबाइल भी दोनों के पास से बरामद हुआ। दोनों युवकों को थाना लाकर पूछताछ करने पर युवको ने बताया कि यह बुलेट मोटरसाइकिल BR- 29AG -8790 को हम लोग सिवान बिहार से चोरी किये हैं। जिसे हम लोग बेचने के लिये यूपी में बैरिया बलिया आ रहे थे। पुलिस ने पुनः कड़ाई से पूछताछ किया तो दोनों युवकों ने बताया कि माह जून जुलाई में 2 ट्रक बैरिया क्षेत्र से अपने अन्य साथियों के साथ चोरी कर बिहार ले गये थे। जिसमें ट्रक चोरी व बरामदगी में हमारे कुछ साथी गिरफ्तार होकर बलिया के जेल में बंद हैं। गिरफ्तार अभियुक्त आशीष राम उम्र 28 वर्षपुत्र चितरंजन राम निवासी छितनपुर थाना असाव जनपद सिवान बिहार व भोलू सिंह उम्र 26 वर्ष पुत्र विजय सिंह निवासी मनिया सिवान बिहार को बैरिया पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल चोरी व बरामदगी तथा ट्रक चोरी में संलिप्तता व अन्य अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय चालान भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी चांद दियर राजीव पांडेय,एसओजी प्रभारी अजय यादव व इनके हमराहीगण मौजूद रहे।

Dainik Anmol News Team