Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

ग्रीन एक्सप्रेस-वे में काम करने के नाम पर फर्जी कंपनी रुद्रा ट्रेडर्स के नाम से खोली गई कंपनी, लाखों रुपये की वसुली में दो गिरफ्तार

बैरिया (बलिया)। ग्रीन एक्सप्रेस-वे में काम करने के नाम पर फर्जी कंपनी रुद्रा ट्रेडर्स के नाम से खोली गई तथाकथित कंपनी के माध्यम से नौकरी लगाने के नाम पर ट्रैक्टरों को दो साल लगातार काम देने आदि का प्रलोभन देकर लाखों रुपये का ठगी का करने के तहरीर पर दोकटी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोकटी थाना क्षेत्र के भुआल छपरा गांव निवासी ब्रजेश यादव पुत्र धनराज यादव ने दोकटी पुलिस को तहरीर देकर लाखो की ठगी की बात कही है। आरोप लगाया है कि जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर तीन सुधीर यादव पुत्र शिव कुमार यादव निवासी भगवान पुर, राकेश पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय पुत्रगण राजाराम पांडेय निवासी दोकटी के साथ पुरुषोत्तम सिंह पुत्र अनिरुद्ध सिंह निवासी वाजिदपुर रुद्रा ट्रेडर्स के नाम पर खोली गई फर्जी कंपनी के माध्यम ग्रीन फील्ड में काम देने के एवज में हमसे 1281196 रुपये ले लिए जिसमे अधिकांश पैसे खाता से ट्रांसफर किया गया है। पूछे जाने पर बताया कि हमारे अलावा पिंटू सिंह से ये लोग सात लाख साठ हजार रुपये लिये है। कहा कि इन चारों ने मिलकर सैकड़ो लोगों से नौकरी क़े नाम पर,ट्रैक्टर को दो वर्ष काम देने के नाम आदि पर लाखों रुपये की ठगी किया है। दोकटी पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 420,467,406 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर राकेश पाण्डेय व पुरुषोत्तम सिंह को गिरफ्तार कर लिया और कागजी खाना पूर्ति कर इन दोनों को चालान न्यायालय कर दिया। इसके साथ चार व्यक्तियो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दो को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया।

Dainik Anmol News Team