Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

विवाहिता की मौत पर मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया

बैरिया (बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र के भुआल छपरा गांव में विवाहिता की मौत पर मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के भाई की तहरीर पर दोकटी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक छानबीन शुरू कर दिया है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मदन पटेल ने बताया कि मोर ध्वज पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय भरत पाण्डेय निवासी मिश्रौली जिला भोजपुर ने बुधवार को फोन पर बताया कि मेरी बहन की ससुरालीजनों ने हत्या कर शव का अंतिम संस्कार करने के लिए घर वाले ले जा रहे है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस में रखवा दिया। अंतिम संस्कार में साथ चल रहे गांव वाले पुलिस के पहुंचने पर धीरे धीरे जैसे तैसे वहां से खिसक लिये। बृहस्पतिवार को मोरध्वज पाण्डेय अपने परिजनों के साथ थाने पर पहुंचकर लिखित तहरीर दिया कि मेरी बहन की शादी 20 फरवरी 2020 को दोकटी थाना क्षेत्र के भुआल छपरा निवासी आनन्द ठाकुर पुत्र गुप्तेश्वर ठाकुर के साथ हुई थी। जिसमे हम लोगो ने दहेज में पांच लाख रुपया, दस लाख का गहना व एक अपाचे गाड़ी दिया था। उसके बाद में मेरी बहन के सास, स्वसुर, पति, जेठ, जेठानी द्वारा दहेज के लिए उसको प्रताड़ित कर रही थी। बुधवार को मेरी बहन के पति आनंद ठाकुर, सास बिंदु देवी, स्वसुर मुक्तेश्वर ठाकुर व उसके जेठ व जेठानी ने उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धारा में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच की कार्यवाई में जुट गई। मुकदमा दर्ज होने के बाद मृतका के ससुरालीजन घर छोड़कर फरार हो गये।

Dainik Anmol News Team