Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

बकरीद के त्योहार शांति एवं सौहार्द पूर्ण मनाने के लिए, दुबहड़ थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

दुबहड़,बलिया। आगामी बकरीद त्योहार में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से थाना प्रांगण में शुक्रवार को थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं मुस्लिम बंधुओं के बीच पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में थाना प्रभारी श्री मिश्रा ने कहा कि कोई भी त्यौहार शांति, खुशी, उत्साह एवं आपसी सामंजस्य का संदेश देता है ।बकरीद का त्यौहार पवित्र, अमन-चैन, त्याग और बलिदान का त्यौहार है। इसे सभी लोग आपस में मिल जुल कर सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनायें। थाना प्रभारी ने उपस्थित मुस्लिम बंधुओं से थाना क्षेत्र के सभी मस्जिदों तथा ईदगाह पर होने वाले नमाज के बारे में जानकारी हासिल करते हुए सभी जगहों पर बलिदान के समय को अपने रजिस्टर में अंकित किया। साथ ही नमाज कराने वाले मौलवी का नाम पता और उसका परिचय प्राप्त किया। कहा कि बकरीद में यदि किसी को कहीं कोई गड़बड़ी दिखती है तो अभिलंब मुझे या 112 नंबर डायल कर पुलिस को फोन करें। यदि कोई भी बकरीद त्योहार के अमन-चैन में बाधा पहुंचा कर शांति एवं कानून व्यवस्था में खलल डालता है तो उसे सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने थाना क्षेत्र में संबंधित गांव के ग्राम प्रधान, एवं प्रधान प्रतिनिधियों से मस्जिदों के आस-पास एवं गांव में साफ-सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उप निरीक्षक धर्म देश सिंह, मनोज कुमार, इंद्रेश यादव, सुनील कुमार ,सुरेंद्र कुमार, मोहम्मद शमीम,बुढ़ा अंसारी ,मोहम्मद मजीद ,मु कैश,असगर अली, जैनुल ,शबीर खान ,मोहम्मद समीर, मौलाना उमर, मौलाना साहिल अली, इब्राहिम, सदर मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद अली ,मोहम्मद हदीस, प्रधानगण बृजेश तिवारी, मनीष पांडे गुड्डू, दिनेश चौबे आदि मौजूद रहे।
दुबहड़ से पन्नालाल गुप्ता की रिपोर्ट–

Dainik Anmol News Team