Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

ट्रांसफार्मर जला

सुखपुरा(बलिया) : कस्बे के कन्या पाठशाला के समीप विश्व बैंक द्वारा स्थापित 250 केवीए का ट्रांसफार्मर शनिवार को होली के दिन दोपहर बाद धू-धू कर जल गया।यह ट्रांसफार्मर अभी बमुश्किल दो महीने पहले ही लगाया गया था।बीते 6 महीने में यह ट्रांसफार्मर तीसरी बार जल गया।जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर बार-बार जब रिपेयर ट्रांसफार्मर लगाया जाता है तभी से इसके पुनः जलने की उल्टी गिनती शुरू हो जाती है।वैसे इस ट्रांसफार्मर के जलने का मूल कारण ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड का होना और कंटिया धारकों द्वारा अवैध बिजली का प्रयोग करना है।होली के महत्वपूर्ण पावन पर्व पर लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा।इसके कारण गांव की 1200 आबादी को विद्युत आपूर्ति से महरूम रहना पड़ रहा है।उपभोक्ताओं ने इसकी सूचना संबंधित अवर अभियंता एवं विभाग के उच्चाधिकारियों को भी दे दी है।विद्युत सब स्टेशन सुखपुरा से संबंधित इस गांव में एक तो वैसे ही विद्युत आपूर्ति का कोई शेड्यूल निर्धारित नहीं होने के कारण आए दिन उपभोक्ताओं को विद्युत अनापूर्ति का सामना करना पड़ता है इसी में विद्युत ट्रांसफार्मर का जल जाना निश्चित रूप से उनकी परेशानियों को और बढ़ाने वाला हो गया है।उपभोक्ताओं ने विभाग के उच्चाधिकारियों से जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर अविलंब लगाने की मांग की है।

Dainik Anmol News Team