Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

आज का राशिफल

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। मंगल, शुक्र, शनि और बुध मकर राशि में हैं। चंद्रमा का प्रवेश कुंभ राशि में हो गया है। वहां पहले से ही सूर्य और गुरु विद्यमान हैं। ग्रहों की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। ठीक होने में एक-दो दिन और लगेगा।

राशिफल-
मेष-आय में आशातीत वृद्धि होगी। मन फिर भी थोड़ा परेशान रहेगा। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ेगी। व्‍यापारिक स्‍तर से चीजें बेहतर होंगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, पिता के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकती है। मन पर काबू रखें। भगवान शिव की अराधना करते हैं।

वृषभ-व्‍यवसाय की स्थिति अच्‍छी है लेकिन कोई नया व्‍यवसाय शुरू न करें। जो चल रहा है उसे चलने दें। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोर्ट-कचहरी से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति भी काफी अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मिथुन-भाग्‍य साथ देगा लेकिन यात्रा में कष्‍ट संभव है। धार्मिक बने रहेंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है लेकिन कोई रिस्‍क न लें। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापार सही दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। कोई रिस्‍क न लें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय साबित हो सकता है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। मन रंगीन बना रहेगा। छुट्टी सा महसूस करेंगे। बड़ा एन्‍ज्‍वॉय करने वाले हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान का पूरा-पूरा साथ है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। थोड़ा डिस्‍टर्बेंस रहेगा लेकिन रुके हुए काम को आप सुचारूपूर्वक चलाने लगेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य आपका अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर साथ है। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। लिखने-पढ़ने में जो भी समय व्‍यतीत करेगा उसके लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम में थोड़ा तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-घरेलू सुख बाधित दिख रहा है। गृहकलह के शिकार हो सकते हैं। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। भौतिक सुख संपदा की खरीदारी में समस्‍या हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य फिर भी अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम गति से आगे बढ़ रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मकर-स्थिति पहले से सुधार की ओर है। व्‍यापार में तरक्‍की दिख रही है। भाग्‍य साथ दे रहा है। बस अभी निवेश करने से बचें। बाकी सब कुछ बहुत बढ़िया दिख रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें। ताम्रपात्र दान करें। अच्‍छा होगा।

कुंभ-मन थोड़ा अवसादित दिख रहा है। बुझा-बुझा सा महसूस करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम में थोड़ी दूरी होगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से असमंजस की स्थिति होगी। ताम्रपात्र दान करें।

मीन-स्‍वास्‍थ्‍य में कमजोरी का अनुभव करेंगे। शासन सत्‍ता पक्ष से थोड़ी दूरी होगी। परेशानी हो सकती है। प्रेम और संतान में भी थोड़ी दूरी है। मध्‍यम समय कहा जाएगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Dainik Anmol News Team